गुवा । झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने ठेका मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि लौह अयस्क खान गुवा में वर्षों से ठेका मजदूर, सप्लाई मजदूर कंपनी के प्रगति के लिए दिन रात मेहनत करते आ रहे हैं। लेकिन उनको कंपनी के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
जिससे मजदूरों में आक्रोश है। मजदूरों की विभिन्न समस्याओं में जिन ठेका मजदूरों का कार्य अवधि 5 वर्षों से अधिक हो चुका है उसे पदोन्नति दी जाए। चाहे वह नोट सेट हो या सप्लाई, ठेका मजदूरों के रात्रि पाली के भत्ता में बढ़ोतरी की जाए, ठेका मजदूरों को (नोटशीट) को मिट्टी का भत्ता दी जाए एवं उसमें बढ़ोतरी की जाए, ठेका मजदूरों को (नोटशीट/ सप्लाई) सीक छुट्टी में बढ़ोतरी की जाए, ठेका मजदूरों को नोटशीट/सप्लाई) रविवारीय कार्य करने पर एक हाजिरी एवं एक सीऑफ की सुविधा दी जाए, नियमित ठेका मजदूरों (नोटशीट) को मेडिकल कार्ड की सुविधा परिवार सहित दिया जाए, ठेका मजदूरों को (नोटशीट/ सप्लाई) आवास की सुविधा दी जाए, सभी विभागों में मेन पावर की कमी को देखते हुए 500 ठेका मजदूरों की बहाली की जाए, शिपिंग विभाग में कार्यरत रोटेशन ठेका मजदूरों को नियमित (रेगुलर) किया जाए।
सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए, इसके साथ ही स्थाई कर्मियों की समस्याएं यह है कि स्थाई मजदूरों को डाउन ग्रेड प्रमोशन दी जाए,ढ़ाई लाख रुपए मैं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आवास की सुविधा प्रदान की जाए, सेवानिवृत्त होने से पहले स्थाई कर्मी के एक आश्रित को ठेका मजदूरी मैं कार्य दिया जाए, माइंस के सड़क की चौड़ीकरण एवं प्रतिदिन दो से तीन घंटों के उपरांत जल छिड़काव की व्यवस्था की जाए, कैंटीन (टॉप एवं बॉटम) मैं खाद्य सामग्री के गुणवत्ता में सुधार की जाए, मेडिकल में विशेषज्ञ डॉक्टर की बहाली की जाए।
जैसे सर्जन, शल्य, नेत्र एवं ईएनटी के डॉक्टर, ब्लड बैंक चालू किया जाए, तथा टीवी मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया जाए, नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, मेडिकल के बगीचों को सुसज्जित किया जाए, दवाइयों की गुणवत्ता में सुधार की जाए, वही टाउन शिव की समस्याओं में से प्रत्येक मोहल्ला के कंपनी के आगे चारदीवारी बाउंड्री वॉल किया जाए, पुराने आवासों की मरम्मत एवं छतों मैं नया टिना दिया जाए, साथ ही प्रत्येक 3 साल के उपरांत आवेदन देने के साथ रंग रोगन की जाए। इसके साथ ही अन्य मांगे शामिल है।
No comments:
Post a Comment