गुवा । मेघाहतुबुरू माइंस के सीआईएसफ जवान ने अपनी एक साल की नन्हीं बच्ची का जन्मदिन घर में धूमधाम से नहीं मनाकर सारंडा के सुदूरवर्ती अति दुर्गम गांव धरनादिरी मैं समाजसेवी संतोष पंडा के द्वारा चल रही निशुल्क शिशु विकास नर्सरी स्कूल में बच्चों को पठन सामग्री जैसे कॉपी पेन पेंसिल रबर तथा बच्चों के बीच चॉकलेट बिस्कुट केक केला फ्रूट इत्यादि बांट कर जन्मदिन मनाया।
इस दौरान बच्चों को पढ़ाई करने के लिए उत्साहित भी किया। बच्चों की जन्मदिन पर अपने घरों में सभी काफी खर्च कर बहुत ही भव्य तरीके से अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन समाज में इस तरह के लोग जंगलों में जाकर निशुल्क शिक्षा अनुष्ठान में बच्चों को मदद करना काबिले तारीफ है। यह कार्य सीआईएसएफ के जवान राजेश किस रसल ने अपनी पत्नी मोनिका राजेश रसल व बेटी सायदरी के साथ जन्मदिन मनाया।
इस दौरान समाजसेवी संतोष पंडा ने बताया कि सारंडा में 3 स्कूल चलते हैं जिनमें से 115 बच्चे निशुल्क संतोष पंडा के द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर समाज से भी संतोष पांडा के साथ सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment