गुवा । मंगलवार को दिल्ली से आई टीम ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर शक्ति कुमार, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरआई)के सीनियर मैनेजर अमजद खान, जिला के पब्लिक पॉलिसी फेलो अभिजीत कुमार व पल्लव जैन एवं ब्लॉक मैनेजर दीपक कुमार ने नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत के नुईया गांव में स्थापित सूखे पत्तों से जलावन बनाने की ब्रिक्वेट यूनिट का निरीक्षण किया।
इसके बेहतर संचालन हेतु ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त करते हुए टीआरआई के द्वारा मार्केटिंग प्रशिक्षण कराई जाएगी। तत्पश्चात नारायणी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से उनके द्वारा संचालित पेपर प्लेट, मूढ़ी, कृषि संबंधित एवं अन्य इकाइयों के बारे में विचार की गई। साथ ही सदस्यों के लघु उद्योग में रुचि को देखते हुए उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई जो ट्रांसफार्म रूरल इंडिया के द्वारा दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment