Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2023 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडाटांड़ के बच्चों का उम्दा प्रदर्शन, Excellent performance of children of upgraded middle school Mundatand in Block level Khelo Jharkhand 2023

 


गम्हरिया। स्कूली शिक्षा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सरायकेला प्रखंड स्तरीय ‘खेलो झारखंड 2023’ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडाटांड के बच्चों को उम्दा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में विद्यालय को कुल तीन स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक प्राप्त हुए। बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में विद्यालय की छात्रा रीना माझी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी तरह लंबी कूद बालिका वर्ग में मीरू टुडू को स्वर्ण पदक मिला। 400 मीटर की दौड़ में रीना माझी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 100 मीटर की दौड़ में भी रीना माझी को रजत पदक प्राप्त हुआ।

इस तरह रीना माझी ने अपने स्कूल के नाम दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्राप्त किया। अन्य विजेताओं में बालिका वर्ग के गोला फेक में विद्यालय की छात्रा मीरू टुडू ने रजत पदक प्राप्त किया। इस तरह मीरू टुडू ने एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किया. बालक वर्ग के गोला फेक में जयंत कुमार महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है।

विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। विजेता बनने के बाद विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर सभी विजेताओं का भव्य स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानंद प्रधान ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं और प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर बच्चों ने न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template