Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बहरागोड़ा के दांदूडीह में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 363 मरीजों की हुई जांच, मरीजों को निशुल्क दवाईयां दी, Free health camp was organized in Dandudih of Baharagora, 363 patients were examined, free medicines were given to the patients,


बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के दांदूडीह गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्टरों ने 363 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया। डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच एवं नेत्र संबंधित बीमारियों की जांच की व्यवस्था थी। बारिश के बावजूद स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। दांदूडीह गांव आज चलता- फिरता अस्पताल में तब्दील हो गया था। 

मुखिया और पंसस ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ: पुरनापानी पंचायत के मुखिया पानसोरी हांसदा और पंचायत समिति सदस्य रबिन मुंडा ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। डॉ गोस्वामी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वस्थ जीवन मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है।

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण इस क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज करवाने के लिए पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के अस्पतालों एवं जमशेदपुर के चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है। कहा की विगत वर्षो से आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अबतक 22 हजार से अधिक मरीजों का इलाज संभव हो सका है। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत बाला, जिला मंत्री राजीव महापात्र, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, दुर्गापाद गिरी, कमलकांत सिंह, देवाशीष मंडल, शुकंतला महतो, हिमांशु महतो, मुन्ना पाल, उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया। इस अवसर पर सुमिता हांसदा,कल्पना मुंडा, नारायण मांडी, सीताराम सिंह, हिमांशु महतो, अनूप महतो, बिष्णु महतो, मुगली मुर्मू, सनत गिरी, भवेश चंद्र  महतो, पिंटू महतो, विश्वजीत महतो, मंटू महतो, दुर्लभ महतो, मामा महतो, श्याम महतो, भवरंजन महतो, बापी महतो, सोना महतो, दिनेश महतो, यादव पात्र, सबिता टुडू, लुखी टुडू,अरुण मुंडा, लीलावती महतो, दीपाली महतो, शीला महतो, चंदना महतो, पल्लबी राणा, नियोति महतो, पूजा राणा, माला महतो, दुखुराम मुर्मू, कालीराम पातर, समीर सेनापति, राधागोविंद भोक्ता समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template