चक्रधरपुर। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण अभियान की सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख विनय प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि में पंचायती राज्य पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से उपस्थित बच्चों को दवाइयां पिलाकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विनय प्रधान ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जच्चा- बच्चा की बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें सघन इंद्रधनुष 5.0 दूसरा चरण शामिल है। इस अभियान के तहत सभी माताएं अपने बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दवाइयां पिलाई। तत्पश्चात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा।
किसी कारण छूटे हुए बच्चों के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण का आयोजन 11 से 16 सितंबर तक होगा। उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं को टीके लगाए जा रहे हैं, नियमित टीकाकरण में किसी कारण से नियमित टीके लगाने से छूट गए हैं। वे अपने निकटतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर अभियान में टीका अवश्य लगवाएं। इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के अकाउंटेंट रवि भूषण सिंह समेत अनुमंडल अस्पताल के एएनएम एवं स्वास्थ्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment