डॉ विजय गागराई व नज़म अंसारी ने मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों के अंडर 16 बॉयज खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। ऑल इंडिया देवेंद्र मांझी मेमोरियल क्रिकेट अंडर 16 बॉयज टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के राज्यों से 12 टीमों ने भाग लिया है। आज की शुरुआती मैच डीएमएसएफ सी के पी वर्सिज जमशेदपुर टाइगर के बीच खेला गया।
जिसमें डीएमएसएफ सी के पी की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की जिसमें मैन ऑफ द मैच मोहित कुमार को दी गई। वहीं दूसरी पाली में कबलू टोन दिल्ली वर्सेस जोहर क्रिकेट क्लब रांची के बीच खेली गई। जिसमें जोहर क्रिकेट क्लब रांची ने दो विकेट से जीत हासिल की, जिसका मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार को दिया गया। इस दौरान डॉ. विजय गागराई ने कहा कि क्रिकेट खेल को मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार का साधन भी बनाएं ,मेहनत करें और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय में अपनी जगह बनाएं।
अपने शहर और देश का नाम रोशन करें। मौके पर देवेंद्र मांझी स्पॉट फाउंडेशन के सचिव इकबाल खान, मोहम्मद जलाल ,साजिद अनवर, आबिद हुसैन, एमडी अशरफ, शाहनवाज अंसारी, मोहम्मद जावेद, फनटा, मोहम्मद मुमताज अंसारी, चुन्नू रहमान व काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment