बूथ स-शक्तिकरण के प्रभारी अमिताभ सेनापति ने बारी-बारी से सभी बूथ अध्यक्षों से नाम एवं मोबाईल नंबर सत्यापित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए तन मन से लग जाने को कहा। मंडल अध्यक्ष मंटू ने अपने स्वागत भाषण में सभी कार्यकर्त्ताओं को लगातार बैठक करते हुए सांगठनिक कार्यक्रमो को सही रूप से निष्पादन करने के लिए आभार व्येक्त करते हुए आगामी संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक करने का प्रण लेते हुए जी जान से जुट जाने को कहा।
बैठक का संचालन पतितपावन दत्त ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री इन्द्रनारायण महतो बैठक में उपस्थित थे। जुगसलाई संकल्प यात्रा के कोर कमेटी की सदस्य अनुसूचित जाति के प्रेदश उपाध्यक्ष बिमल बैठा, नीलू मछुआ, अजित कालिंदी, मुचीराम बाउरी, शरत सिंह सरदार, प्रदीप बेसरा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो एवं मंडल के पदाधिकारी धरणीधर महतो, प्राणकृष्ण महतो, गोपाल महाली, बिमल कैवर्त, सुभाष महाली, निरंजन रजक, बिमल रजक, बंकिम महतो, लक्ष्मी कुंभकार, सरस्वती माहली, उनव प्रमाणिक, हरेकृष्ण महतो, कृष्णचन्द्र महतो, शक्तिपद महतो, सुबोध महतो, उत्तम दत्त, संतोष सिंह, श्रीमंत महतो, गोपाल महतो, प्रधान सिंह, सोना रतन सिंह, दिलीप महतो, सुनील महतो, रेवती महतो, सुनील रजक, धृतराष्ट्र सिंह, अजित रजक, ओमप्रकाश अग्रवाल, गणेश महतो, धनंजय महतो, सुशांत दत्त आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment