घाटशिला. क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिले के उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में आवश्यक बैठक आयोजित की गई. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन व एसडीओ सत्यवीर रजक ने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस बैठक में घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन काफी सख्त है और अभियान की शुरुआत की जा चुकी है.
डेंगू से बचाव के लिए विशेष टीम गठित की गई है. बैठक में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर एन सोरेन, जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह घाटशिला बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, काजल डॉन समेत अन्य पधाधिकारी व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment