गुवा। गुवा में बाल अधिकार को सुरक्षित करने के लिए बाल अधिकार के सदस्यों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें मुख्यतः बाल अधिकार प्राथमिक शिक्षा को सुनिश्चित करना, बाल मजदूरी, बाल विवाह, चाइल्ड मोबालिज को रोकना है। इसी दौरान बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्यों को सूचना मिली कि गुवा क्षेत्र में नाबालिक की बाल विवाह होने जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पूरी टीम के साथ हो रहे हैं बाल विवाह को रोक दोनों परिवारों को किया जागरूक।
इस दौरान बाल अधिकार अध्यक्ष चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से हो रहे बाल विवाह को रोका गया। साथ ही बैठक में दोनों समुदाय को बाल अधिकार के तहत जागरुक करते हुए कहा कि बाल विवाह करवाना कानुनन अपराध है। लड़की पक्ष एवं लड़का पक्ष के माता-पिता सहित दोनों परिवारों से मिलकर आपसी समझ बनाया गया। साथ ही दोनों नाबालिक लड़के एवं लड़की को समझा बुझा कर अलग-अलग रहकर पढ़ाई पूरी करने का निर्देश दिया गया।
इस बाल विवाह को रोकने में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, सीडब्ल्यूसी के सदस्य धनंजय सिंह, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, उपमुखिया सुनीता समद, वार्ड सदस्य जमुना पिंगुवा, वार्ड सदस्य जानो चातर, एस्पायर टीम से शताक्षी दास, जेंडर सीआरपी गीता बहादुर, ममता देवी,टीआरआई सीएलएफ एचआर अनुराधा राव, बाल अधिकार सुरक्षा समिति सदस्य पदमा केसरी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment