Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

स्वच्छता से हम जीवन में कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं : सीएमओ, With cleanliness we can get rid of many problems in life: CMO



गुवा। सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा विषय पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ अर्चना बेक आदि चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफों ने अस्पताल की सभी स्वच्छता मित्रों, सफाईकर्मियों का एक-एक कर चिकित्सा परीक्षण, रक्त, रक्तचाप आदि की जांच की। सीएमओ डॉक्टर मुन्ना कुमार ने बताया की साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। 

स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। घरों के आस-पास, सड़कों, नालियों, पोखरों या जल स्रोतों आदि में स्वच्छता रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इससे रोगाणु नहीं पनपते हैं। अनेक संक्रामक रोग नहीं फैलते हैं, जल और वायु में शुद्धता रहती है। इससे लोगों का स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बना रहता है और लोग बीमारियों से दूर रहते हैं। 

उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई करें और जल जमाव नहीं होने दें। टायर या अन्य पात्रो में जमा पानी को गिरा दें, क्योंकि जमा पानी से मच्छरों की उत्पत्ति होती है। सेल व अस्पताल प्रबंधन स्वच्छता व मच्छरों के नियंत्रण के लिये अनेक कार्य कर रही है। इसमें आम जनता की भागीदारी जरूरी है। इस दौरान बोआस बोदरा, अक्षय कुमार समेत अस्पताल के दर्जनों सहकर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template