Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

साहित्य, सभ्यता, समाज को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी को आगे बढ़ना होगा : सुकरा हो, Hindi will have to move forward to advance literature, civilization and society: Sukra Ho,


गुवा
। सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में 14 से 28 सितम्बर तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का भव्य एवं रंगारंग समापन किरीबुरू सामुदायिक भवन में किया गया। समापन समारोह का शुभारम्भ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत नृत्य कर किया। तत्पश्चात बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरु के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक सुकरा हो, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसएस साहा, महाप्रबंधक (जेजीओएम) नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक श्रुति रंजन स्वांय, महाप्रबंधक अमित विश्वास, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में प्रभारी सीजीएम सुकरा हो ने कहा कि साहित्य, सभ्यता व समाज को आगे बढ़ाने के लिये हिन्दी को आगे बढ़ाना होगा। हमारे राष्ट्र निर्माण में हिंदी की भूमिका महत्वपूर्ण है। 


हम भारत की मातृभाषा, राजभाषा हिन्दी का उत्सव दिवस मना रहे हैं। आईये हम सब अपनी इस गौरवशाली राजभाषा और मातृभाषा को विश्व सिंहासन पर आसीन करने का प्रण लें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरु के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक सुकरा हो, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसएस साहा, महाप्रबंधक (जेजीओएम) नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक श्रुति रंजन स्वांय, महाप्रबंधक अमित विश्वास, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, उदय भान सिंह राठौर, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो, मुखिया पार्वती किडो़, प्रवीण कुमार, कुमारी अनीता, कुंदन कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। आशुभाषण प्रतियोगिता में मुकेश कुमार ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार पासवान। 


निबंध प्रतियोगिता में विद्युत सरकार, मुकेश कुमार ठाकुर, कुश कुमार चौधरी। कार्यालयीन पत्र लेखन में उदय भान सिंह राठौर, मुकेश कुमार ठाकुर, संजीव कुमार सिंह। श्रुतिलेख प्रतियोगिता में उदयभान सिंह राठौर, अभिजीत महतो, प्रेमचंद प्रधान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में पौली पांडेय, राजश्री भारती, सरोजनी महंता, सुप्रिया सिंह। वाद-विवाद प्रतियोगिता (वर्ग 6-8) में तृप्ति झा, अनुष्का कुमारी, प्रगति सिंह। (वर्ग 9-10 में) रानी कुमारी शाश्वत झा, श्रेया कुशवाहा, अंकित कुमार प्रधान। (वर्ग 11-12 में) श्रुतिका कुमारी, अक्षिता रानी दास, खुशी कुमारी। 

निबंध प्रतियोगिता (वर्ग 6-8) में प्रगति सिंह, अनुष्का कुमारी, अनन्या कुमारी, तृप्ति झा। (वर्ग 9-10 में) रानी कुमारी, पायल कुमारी, करण मिश्रा, श्रेया कुशवाहा। (वर्ग 11-12 में) अतिमा डांग, तान्या गौंड, श्रुतिका कुमारी, अर्पिता कुमारी। कविता पाठ (एलकेजी-नर्सरी वर्ग) में दिप्ती महतो, सुनिधि गुईया, प्रणव मंडल, हर्षवर्धन कुमार शर्मा, शिफा हसन। (वर्ग 1-2 में) साक्ष सात्विक, रितिका चौहान, कुमार सार्थक, उत्कर्ष कुमार, परिधि दास। (वर्ग 3-5 में) अनामिका मिश्रा, सारांश सीता चंदन, श्रेयांश पंडा, शांति मुंडा। (वर्ग 6-8 में) रितिका सिंह, तृप्ति झा, अनामिका होनहागा, अनुष्का यादव। पेंटिंग प्रतियोगिता (वर्ग नर्सरी से 2 में) दिप्ती महतो, कुमार सार्थक, स्वेता दास, साक्ष्य सथालिक। (वर्ग 3-5 में) रूनझून जयसवाल, अराध्या नायक, तुलसी कुमारी, प्रीति माझी क्रमशः रही।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template