Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चाकुलिया में भूमि मालिक के साथ जमीन की नापी करने पहुंचे अधिकारियों के साथ की बकझक, In Chakulia, there was a squabble with the land owner and the officials who came to measure the land.


चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के जामडोल गांव में राज जायसवाल ने बंगाल के एक व्यक्ति से 12 एकड़ जमीन की खरीद की थी। जमीन लेने के पश्चात जब जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे तो पूर्व से उक्त जमीन पर सिकमी के आधार पर खेती कर रहे ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के पश्चात भूमि मालिक राज जायसवाल ने स्थानीय प्रशासन से जमीन की नापी कर दखल दिलाने की मांग की थी।

बुधवार को चाकुलिया सीओ रवि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल और  मालिक भूमि की नापी करने पहुंचे तो ग्रामीण झामुमो नेता टुलू साव, प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव के नेतृत्व में पहुंचकर इसका विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षो से भूमि पर सिकमी के आधार पर खेती करते आ रहे हैं और उक्त जमीन पर उनका हक है. वहीं भूमि मालिक ने कहा कि सिकमी पर भूमि दिए गए लोग अब जीवित नहीं है और उनके वंशज भूमि पर खेती कर रहे हैं जो नियम के विरूद्ध है।

ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की खरीद बिक्री कैसे हुई उन्हें नहीं मालुम और ना कभी गांव में आम सभा ही किया गया है। ग्रामीणों ने पदाधिकारी से कहा कि फिलहाल भूमि पर धान की खेती की गई है,खेत में नापी होने से फसल नष्ट  होगा। इसपर भूमि मालिक ने लोगों से कहा की नापी में जो भी नुकसान होगा। वे भरपाई करने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने भूमि की नापी नहीं होने दी।

ग्रामीणों के विरोध के कारण आज भूमि की नापी नहीं किया जा सका। सभी पदाधिकारी वापस लौट आए।  इस संबंध में सीओ रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण भूमि की नापी नहीं हो पाया और उक्त भूमि पर फिलहाल धान रोपाई हुआ है धान कटनी के पश्चात भूमि की नापी की जाएगी। मौके पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद,थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template