चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में घटी घटना का अभी उद्वेदन भी नहीं हुआ कि चोरों ने रनिंग रूम के पास एक महिला रेल कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी की घटना अंजाम दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रनिंग रूम के समीप क्वार्टर संख्या एफ 15/2 निवासी शीला महतो ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत हैं। महिला रेल कर्मचारी गार्ड के घर में शुक्रवार- शनिवार की रात में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ घर से पंखा, गैस चूल्हा समेत घर का राशन लेकर चंपत हो गए हैं।
सबसे बड़ी बात है कि चोर ने घर से फ्रिज भी उठा ले गए। बताया जाता है कि घर का दरवाजा खुला रहने पर पड़ोसी ने देखा। बाद में महिला रेलकर्मी को क्वार्टर में हुई चोरी की जानकारी दी। इस संबंध में महिला रेल कर्मचारी ने बताया कि वह छुट्टी पर थी और किसी काम से अपने घर महालीमुरूम गयी हुई थी। महिला रेलकर्मी के घर पर नहीं होने का पूरा फायदा चोरों ने उठाया। सूचना पाकर महिला शनिवार रात अपने क्वार्टर पहुंची तो देखा क्वार्टर से सारा सामान बिखरा पड़ा है।
अलमारी भी टूटा हुआ है। घर से पंखा, गैस चूल्हा, फ्रिज सहित राशन सामग्री गायब है। पीड़ित महिला ने बताया कि गोदरेज में रखा नगद तीन हजार रुपये और उसके कुछ कपड़े भी गायब हैं। महिला ने देर रात इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर शनिवार रात पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर पूछताछ किया। बता दें की रेलवे क्षेत्र में चोरी की घटना पिछले काफी समय से हो रहा, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगा है। रेलवे के आर ई कॉलोनी में भी चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ लाखों रुपया की चोरी को घटना का अंजाम दिया था। पुलिस इसकी भी अभी तक जांच कर रही है।
क्वार्टर से रेलवे सुरक्षा बल का थाना मात्र डेढ़ सौ से 200 मीटर की दूरी पर : रेलवे के रनिंग रूम के समीप जिस स्थान पर चोरों ने रेलवे क्वार्टर में ताला तोड़कर चोरी को घटना को अंजाम दिया है वहां से रेलवे सुरक्षा बल का थाना मात्र डेढ़ सौ से 200 मीटर की दूरी पर है। आरपीएफ थाना के सामने हुई इस चोरी की घटना से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं।
इससे पहले भी यहां क्वार्टरों में चोरी की घटना हो चुकी है। बता दें कि जिस स्थान पर क्वार्टर हैं वहां पर अवैध रूप से झुग्गी झोपडी के साथ साथ शराब की भट्टी भी चलती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों का हौसला बुलंद है।
No comments:
Post a Comment