गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा क्षेत्र के नुईया गांव में शुक्रवार को नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी व पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों को जागरुक करते हुए जिप सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि हमें स्वस्थ रहना है तो हमें अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना होगा। घर के बगल नालियों की भी साफ सफाई की जानी चाहिए। साथ ही शौचालय को भी साफ सुथरा रखना चाहिए। आज देखा जाए तो पूरे क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए रात में सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।
साफ सफाई एवं मच्छरदानी के उपयोग से ही हम मलेरिया एवं डेंगू जैसे भयंकर बीमारी से बच सकते हैं। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर कहा कि गांव में बिजली बिल बिजली नहीं रहने के बावजूद बिल आ रहा है। इस पर जिप सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि इस संबंध में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा। गांव में फैले अंधविश्वासों को दूर करने को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मुखिया पद्मिनी लागुरी ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो तुरंत ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर से सलाह ले।
बीमारी का इलाज डॉक्टर ही कर सकते हैं झाड़ फूंक से बीमारी ठीक नहीं होता है, बल्कि बीमारी और ज्यादा बढ़ जाती है। और मरीज की समय पर इलाज नहीं हुआ तो उसकी मौत भी हो सकती है। साथ ही कहा कि नोवामुंडी टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट लीड अधिकारी तुलसीदास गणवीर से भी बात की गई है कि नुईया गांव के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी क्षेत्र में फैले डेंगू मलेरिया के बचाव को लेकर एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए। इस पर तुलसीदास गणवीर ने कहा है कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से मलेरिया एवं डेंगू के बचाव को लेकर क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है और यह छिड़काव सप्ताह में एक बार विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment