आदित्यपुर। आरआईटी पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सौतेले बाप दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने नाबालिग युवती की सगी माँ को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म मामले में धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि नाबालिग युवती जब नौ वर्ष की थी, उसी समय से उसका सौतेला बाप उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग जब यह बात अपनी सगी माँ को बताती थी, तो वह उसका मुँह बन्द करवा देती थी।
नाबालिग युवती के साथ सौतेले बाप के द्वारा किए जा रहे दुष्कर्म का खुलासा आज तब हुआ, जब अचानक ड्यूटी से घर लौटे उसके भाई ने उसे संदिग्ध स्थिति में देखा. पूछताछ करने पर नाबालिग युवती ने सारी बातें अपने भाई को बता दी। उसके बाद भाई अपनी नाबालिग बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुँचा तथा वहाँ थाना प्रभारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। इस संबंध में पीड़िता नाबालिग के द्वारा आरआईटी थाना में लिखित शिकायत की गई है।
No comments:
Post a Comment