गुवा । चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन स्कूल के पास विधायक सोनाराम सिंकू की खड़ी कार पर रविवार को एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के बच्चें मधुसूदन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। राखी पूर्णिमा की छुट्टी पर बच्चें अपने घर गए हुए थे।
स्कूल की छुट्टी खत्म होने पर रविवार को बच्चों को लेकर विधायक की गाड़ी में उनका चालक मधुसूदन स्कूल पहुंचा था। स्कूल के बाहर कार को खड़ी कर चालक बच्चों को छोड़ने जैसे ही भीतर गया वैसे ही तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी-बारिश के कारण विद्यालय के बाहर लगा एक पेड़ कार के ऊपर जा गिरा। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment