चक्रधरपुर। दक्षिण पर रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के समीप फकीर मोहल्ला के पास मालगाड़ी डिब्बा का सील तोड़ कर चावल का बोरा चोरी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रंगे हाथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरपीएफ के जवानों ने यह करवाई चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चक्रधरपुर आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह द्वारा गठित टीम ने किया हैं ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चक्रधरपुर आउटर सिंगल के पास फकीर मोहल्ला के पास बिलासपुर कोकड़ा झाड़ बीसीएएन नामक मालगाड़ी सिंगलन नहीं होने का कारण रुक गया था। इस दौरान मालगाड़ी का सील तोड़ कर चावल बोरा उतारने की सुचना चक्रधरपुर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त को मिला था। सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए तत्काल चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी विक्रम सिंह का नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तत्काल छापामारी किया गया।
इस दौरान चावल का बोरा उतारते हुए आरपीएफ के जवानों ने रंगे हाथ बंगलाटांड निवासी मोहम्मद हुसैन के पुत्र मोहम्मद राजू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरपीएफ ने आसपास क्षेत्र में जब सर्च अभियान चलाया तो मालगाड़ी से उतरा गया करीबन 18 बोरा चावल को पुलिस ने जब्त कर लिया। बाद में आरपीएफ ने मोहम्मद राजू को खिलाफ आरपीएफ थाना में मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत चाईबासा जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment