चक्रधरपुर। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के सांसद निधि से दो सौ फीट पी.सी.सी. सड़क, गांव- लुपुंगुटु टोला पताहातु तक शिलान्यास सांसद श्रीमती गीता कोडा़ के द्वारा आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया। ग्राम वासियों की काफी पुरानी सड़क निर्माण की मांग थी , मांग पूर्ण होने पर ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं सांसद गीता कोड़ा के प्रति ग्रामीणों ने आभार जताया।
इसके पूर्व सड़क शिलान्यास करने पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा सांसद गीता कोडा़ का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेकांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला महासचिव कैरा बिरुवा, ग्रामीण मुंडा सुनील देवगम, विजय सिंह सुंडी, मुखिया गुलशन सुंडी, जिला सचिव विश्वनाथ तामसोय, मोहन सिंह हेम्ब्रम, सनातन बिरुवा, हरीश चन्द्र बोदरा, पुजारी दामु हेम्ब्रम, स्थानीय ग्रामीण राजेश देवगम, जानुम सिंह देवगम, बामिया तापे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment