Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

निकाह का झांसा देकर युवती से 20 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, He kept raping the girl for 20 days on the pretext of marriage.



भागलपुर। युवती को निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने तातारपुर थानाक्षेत्र के जब्बारचक आशियाना अपार्टमेंट निवासी आमिर उस्मानी व उसके बहनोई मुहम्मद जिया समेत अन्यों को नामजद आरोपित बनाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में पीड़िता ने बयान दिया है कि आमिर उस्मानी ने उसे निकाह का झांसा दे कई दिनों तक अपने पास रखा व दुष्कर्म करता रहा। इस काम में उसे उसका बहनोई मुहम्मद जिया और उसकी पत्नी अफ्सा रहमान भी सहयोग करते रहे। पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी को जानकारी दी है कि नौ सितंबर 2023 को आमिर उस्मानी से निकाह की तारीख तय हुई थी। उसके पिता ने शगुन के तौर पर 51,000 रुपये आमिर उस्मानी को दिए थे। 

आपस में बातचीत तय हो गई। उसके बाद आमिर के बहनोई जिया, जिया की पत्नी अफ्सा रहमान फोन कर उसे उक्त फ्लैट पर बुला लिया, जहां आमिर और उसके बहन-बहनोई ने कुछ दिनों के लिए शादी की खरीदारी के लिए रुकने को कहा। आमिर उस्मानी ने 20 दिनों तक हर रात उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 20 दिनों के बाद सभी लोग उसे कोलकाता ले गए। वहां आमिर के बहनोई जिया के उत्तर पंचनना गांव स्थित फ्लैट पर रुके और वहां भी आमिर उस्मानी ने पांच दिनों तक यौन शोषण किया। वहां उसके पिता को जिया ने बताया कि आमिर उसकी बेटी से शादी तब तक नहीं करेगा जब तक कि उसे सात लाख रुपये दहेज के रूप में नहीं दे देंगे। 

आमिर ने धमकी भी दी कि थाना-पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती, जहां जाना है जाकर शिकायत कर लो। पीड़िता ने कहा कि इस तरह निकाह का झांसा देकर आमिर ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। सोमवार को महिला थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की कवायद भी पूरी की गई। मंगलवार को न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template