रांची। आम मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में 108 एम्बुलेंस सेवा कितनी मुस्तैद है, इसका अनुभव स्वयं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बहरागोड़ा से जमशेदपुर लौटते वक्त हुआ। बन्ना गुप्ता सोमवार की सुबह रास्ते में उन्होंने लोगों की भीड़ देखकर काफिले को रोकने का आदेश दिया। एक घायल व्यक्ति को लगभग 50 लोग घेरकर खड़े थे। दुर्घटना बीस मिनट पहले की थी और मरीज का काफी खून बह चुका था। मंत्री ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल पर बुलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
आखिरकार उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को लेकर चलने वाली स्काॅट जिप्सी से घायल को अस्पताल भेजा। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी साथ भेजा और वायरलेस पर इमरजेंसी अलर्ट कराया। इस बीच उन्होंने एमजीएम अधीक्षक को फोन पर सूचना देते हुए हर परिस्थिति के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मानवीय संवेदना की खूब तारीफ की।
No comments:
Post a Comment