चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में तीन दिवसीय 'हो' जनजातीय खेल महोत्सव षिरजोन दिसंबर आयोजन होगा। इसके रूपरेखा तैयार कर ली गई। 1 से 3 दिसंबर तक षिरजोन कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इससे पहले दो दिवसीय 25 व 26 नवम्बर को चाईबासा में आदिवासी 'हो' समाज महासभा का महाधिवेशन (आम सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसे लेकर आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा तथा आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने गांव - गांव में तैयारी बैठक शुरू कर दी। जगह- जगह पर गांव के लोगों को जनजातीय खेल महोत्सव तथा आदिवासी 'हो' समाज महासभा का महाधिवेशन जो दोनों अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया।
आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा तथा आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने हो समाज के प्रमुख संस्कृति, परंपरा, भाषा, धर्म एवं रीति-रिवाज के विशेषताओं के बारे में आदिवासी कल्याण केंद्र, नेपेल उपरूम के टीम किरीबुरु तथा टाटीबा ग्राम के टोला सासंगदा में ग्रामीणों के साथ चर्चा किया। इस आयोजन में सहयोग के लिए अपील किया।
इस अवसर पर आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, नोवामुंडी प्रखंड कोषाध्यक्ष भीमसिंह चातोम्बा, आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष गोपी लागुरी, मीडिया प्रभारी तरुण लामाय, तकनीकी प्रभारी अमरजीत लागुरी, सतीश बोयपाई, राजेन्द्र गुईया, लक्ष्मण तिरिया,श्याम बिरुवा, राम होनहागा, दिशु सिंकू, विजय होनहागा, बुधराम होनहागा, मंगल बानरा, सुनिता होनहागा, लक्ष्मी होनहागा, सीमा होनहागा, सरिता होनहागा, गुंजू लोहार, सुकुरमुनी लोहार, पिन्टु प्रदीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpeg)




































No comments:
Post a Comment