गुवा। 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुए एनजेसीएस की बैठक में बोनस की मांग को लेकर बैठक बेनतीजा होने के कारण सेल के सभी सेक्टरों में सेल कर्मियों में मायूसी छाई हुई है। इसके प्रति सेल कर्मियों में प्रबंधन की प्रति काफी रोस व्याप्त है। इसी के मद्देनजर 50 हजार रुपए बोनस की मांग को लेकर आज बुधवार को गुवा सेल के जेनरल ऑफिस में संयुक्त यूनियनों ने आंदोलन किया।
और कहा कि अगर सेल प्रबंधन दो दिनों के अंदर 50 हजार रुपए बोनस सेल कर्मियों को भुगतान नहीं करती है तो दो दिनों के बाद सभी सेलकर्मी खदान क्षेत्र में स्लो डाउन करने की बात कही गई है।
इस दौरान संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सीटू, झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारी में रामा पांडे, दुचा टोप्पो, रमेश गोप, राजेश कोड़ा, पंचम जॉर्ज सोय, मनोज मुखर्जी के अलावा सेल कर्मियों में अंतर महाकुड़, पीसी राणा, पंकज गुप्ता, समीर हलदर, नटवर प्रधान, मोहम्मद अजीम, देवेंद्र दास, राजेंद्र पुष्टि, अरुण गोच्छाईत, कार्तिक गोच्छाईत, भूषण ठाकुर, राकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment