यह वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार किया गया। अचानक से विभिन्न जगहों पर हुई वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चेकिंग के दौरान सड़कें वीरान हो गई। लोग अपने-अपने वाहनों को छुपाने लगे। बाइक सवार गली के रास्ते भागते दिखे। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे बाइकर्स को अंतिम बार चेतावनी देकर छोड़ा गया और निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं और गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को अपने साथ में रखें।
साथ ही कहा कि बाइकर्स जो भी काफी तेज चलाते हैं उस पर पैनी नजर है पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई कर बाइक जप्त कर ली जाएगी। यह वाहन चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में दुर्घटनाएं कम हो सके। वही बड़ाजामदा में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई परेश रजवार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment