रजरप्पा। आजसू पार्टी के दुलमी मिडिया प्रभारी सह युवा नेता राजेन्द्र कुमार रमन के नेतृत्व में मंगलवार को दुलमी के नए अंचल अधिकारी मदन महली से अंचल कार्यालय में मुलाकात करते हुए बुके देकर स्वागत किया। साथ ही साथ सीआई रामरतन पांडे से भी शिष्टाचार मुलाकात किया गया। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी ने सिकनी पंचायत सहित दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया।
अंचल अधिकारी ने सारी समस्याओं को गौर से सुने और सभी समस्याओं का समाधान हेतु आस्वाशन दिए। इस मौके पर सिकनी पंचायत के पूर्व उप मुखिया किलश महतो, सिकनी पंचायत प्रभारी प्रशांत महतो, रोहिन महतो, शंकर महतो, आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment