रामगढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी रामगढ़ सिटी के द्वारा सी एम एस ओ ई बालिका विद्यालय,रामगढ़ कैंट में सभी छात्राओं को संस्था की सभी महिलाओं के द्वारा "गुड टच एवं बेड टच"का कार्यशाला किया गया। जिसमें बच्चियों को कौन सा स्पर्श अच्छा है और कौन सा बुरा स्पर्श है और उससे कैसे अपने आप को बचाव करना है इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा कोई बुरा स्पर्श करता है तो उसे अपने माता-पिता को जरूर बतानी चाहिए। साथ ही साथ कार्यक्रम की संयोजक डॉ नीति बरेलिया ने बच्चियों को महावारी के समय अपने आपको कैसे साफ सफाई रखना है इसके बारे में भी समझाया तथा सेनेटरी पेड का वितरण रो कृष्ण कुमार बंसल (बालाजी भंडार) के सौजन्य से विद्यालय के सभी छात्राओं को एक हज़ार नि:शुल्क सेनेटरी पेड बांटा गया।
इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय की अध्यापिका सोनी वोहदार ने रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी बच्चियों के लिए बहुत अच्छा कार्य किए हैं। क्लब के अध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि आगे भी हम लोग इस विद्यालय में बच्चियों के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम मैं क्लब की महिलाओं में विनीता गुप्ता,सीमा अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,अनीता राजगढ़िया,नीरू अग्रवाल,रिंकी अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,विजेता अग्रवाल,रोनिका बजाज,निधि चौधरी,सुमन चौधरी, प्रियंका खंडेलवाल, सोनू अग्रवाल,संतोष बंसल, श्वेता बगाड़िया तथा क्लब के सदस्य रूपेश गुप्ता, विकास अग्रवाल,उमेश राजगढ़िया,अनिल गोयल,राजू अग्रवाल,दीपक खंडेलवाल,सचिन अग्रवाल,आयुष बजाज,डॉ राहुल बरेलिया,भरत गोयल एवं वरुण बगड़िया मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment