दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले लोगों को आगे से आ रहा वाहन दिखाई तक नहीं देता है। पूरा शरीर व कपड़ा गंदा हो जाता है। इस मार्ग से गुजरने वाले प्रायः लोग प्रदूषण से परेशान हैं। बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग से महज कुछ दूर मुख्य सड़क से ओडिशा स्थित एक स्पांज प्लांट में भी लौह अयस्क व वहां से स्पांज आयरन का परिवहन हो रहा है। इससे भी प्रदूषण सड़कों पर हो रहा है। लोग नियमित पानी के छिड़काव की मांग कर रहे हैं। बड़ाजामदा के दुकानदारों का कहना है कि प्रदूषण ने उनके कारोबार को प्रभावित कर दिया है। कपड़ा दुकानों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं, जिसे ग्राहक खरीदना नहीं चाहते हैं। उन्हें इस प्रदूषण से आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंच रहा है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment