Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर उड़ती धूल से बड़ाजामदावासी परेशान, Barajamda residents troubled by dust blowing on Barajamda main road


गुवा
। किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर हाथी चौक बराईबुरु से बालाजी मोड़ बड़ाजामदा में प्रदूषण से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को हो रही है। प्रदूषण एवं उड़ते धूलकण से दिन में भी अंधेरा छाने जैसी स्थिति रहती है। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से हाइवा और ट्रकों के माध्यम से लौह अयस्क की ढुलाई प्रतिदिन होती है। सड़कों पर नियमित पानी का छिड़काव नहीं होने से एक वाहन के भी गुजरने से पूरा वातावरण धूल से भरकर प्रदूषित हो जाता है। प्रदूषण इतना गहरा होता है कि इसमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। 


दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले लोगों को आगे से आ रहा वाहन दिखाई तक नहीं देता है। पूरा शरीर व कपड़ा गंदा हो जाता है। इस मार्ग से गुजरने वाले प्रायः लोग प्रदूषण से परेशान हैं। बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग से महज कुछ दूर मुख्य सड़क से ओडिशा स्थित एक स्पांज प्लांट में भी लौह अयस्क व वहां से स्पांज आयरन का परिवहन हो रहा है। इससे भी प्रदूषण सड़कों पर हो रहा है। लोग नियमित पानी के छिड़काव की मांग कर रहे हैं। बड़ाजामदा के दुकानदारों का कहना है कि प्रदूषण ने उनके कारोबार को प्रभावित कर दिया है। कपड़ा दुकानों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं, जिसे ग्राहक खरीदना नहीं चाहते हैं। उन्हें इस प्रदूषण से आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंच रहा है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.