Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

टाटा स्टील फाउंडेशन ने स्तन कैंसर और डेंगू मलेरिया की रोकथाम को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया, Tata Steel Foundation imparted training to women on prevention of breast cancer and dengue malaria.


गुवा। सीएसआर के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन के तुलसीदास गणवीर, यूनिट लीड टाटा स्टील फाउंडेशन, नोवामुंडी के नेतृत्व में समुदाय की भलाई के लिये स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नोवामुंडी स्थित आदिवासी एसोसिएशन के सभागार में सहिया, एएनएम और सीएचओ के सामान्य एनसीडी (मधुमेह, उच्च रक्तचाप) पर आज शुक्रवार को प्रशिक्षण आयोजित किया। मौखिक और स्तन कैंसर तथा वेक्टर जनित रोग (डेंगू, मलेरिया आदि) और सामान्य गैर संचारी रोगों और वेक्टर जनित रोगों पर निवारक और प्रोत्साहक उपचारात्मक देखभाल के महत्व के बारे में भी चर्चा की गई। 

उपरोक्त दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीएसएफ स्वास्थ्य टीम डॉ. कुशल कुमार साहू, प्रबंधक, सार्वजनिक स्वास्थ्य, डमरूधर महंत, परितोष गोराई, संदीप गोप (एमपीएचडब्ल्यू), रेखा नाइक (एएनएम), आशीष कुमार महतो (एमपीएचडब्ल्यू), संजय तांती( एमपीएचडब्ल्यू), उषा गोप (एएनएम) और प्रवीण कुमार (ब्लॉक समन्वयक) और स्वास्थ्य विभाग के एमओ प्रभारी, बड़ाजामदा डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा नोवामुंडी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के सामान्य एनसीडी और वीबीडी पर प्रशिक्षण की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित थे। 

डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा एमओ प्रभारी, बड़ाजामदा ने बताया कि टीएसएफ द्रारा किया जा रहा प्रयास रोगों के लिये और वेक्टर जनित रोगों पर निवारक और प्रोत्साहन देखभाल में क्षमता विकसित करने में मदद करेगी। यह टीएसएफ स्वास्थ्य टीम और सरकारी स्वास्थ्य टीम के बीच एक उद्देश्य के साथ सहयोग रूप से काम करने में भी मदद करेगी। समुदाय में गैर संचारी रोगों और वेक्टर जनित रोगों के बोझ को कम करने मे लाभादायक साबित रहेगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.