गुवा । मंगलवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में टाटा स्टील की ओर से विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर माननीय डॉ.केएस.चटर्जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.केएस.चटर्जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरु मां सीमा पालित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कक्षा षष्ठ से दशम तक के भाई बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य क्या है इसकी चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य वह है जिससे मनुष्य शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दृष्टिकोण से स्वस्थ हो।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि बच्चे जिस विषय में कमजोर है उस विषय में ज्यादा से ज्यादा समय दें। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें जिससे उनके आंखों तथा हाथ की उंगलियों पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। सन ग्लास थियोरी पर प्रकाश डाला गया। सकारात्मक सोच पर बल दिया गया। किसी भी कार्य को करने से पहले नकारात्मक सोच से दूर रहें। किसी भी बच्चों में तनाव एक स्तर के लिए सही है, ताकि बच्चे चुनौतियों का सामना कर सकें। विद्यालय की गुरु मां सीमा पालित ने केएस.चटर्जी को असंख्य धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सभी भाई बहनों को स्वास्थ्य के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। अंत में अंजली बोस दीदीजी द्वारा शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment