जमशेदपुर. जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू में लॉज के रूम में अल कबीर पॉलिटेक्निक छात्र आयुष रजक ने आत्महत्या कर ली है. 19 वर्षीय आयुष रजक बोकारो का रहने वाला था. उसने अपने रूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर आयुष रजक का भाई जमशेदपुर पहुंचा. उसने बताया कि शुक्रवार को आयुष रजक ने फांसी लगाई थी. फांसी लगाने के पहले उसने घर पर बात की थी. उसने फांसी क्यों लगाई यह पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह अल कबीर पॉलिटेक्निक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था.

No comments:
Post a Comment