बहरागोड़ा. बहरागोड़ा मुख्य बाजार में महासप्तमी के दिन विधायक समीर महंती ने फीता काटकर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने मां दुर्गा की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, समृद्धि के साथ खुशयाली की कामनाएं की.
इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से विधायक समीर महंती,उप प्रमुख मुना होता,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ,समीर दास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर पूजा कमेटी के प्रबोध पाल,शिव शंकर ओझा,विकास मित्र, प्रेमांशु पाल, सुखमल पाल,देवेश दास, दीपेन मन्ना, बाबू पाल, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.

No comments:
Post a Comment