चक्रधरपुर। लगातार हो रही बारिश से मंगलवार देर रात को चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुदलीबाड़ी में तीन मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया है। कुदलीबाड़ी निवासी ललिता पुरती, सोमवारी पुरती व मालती गागराई का मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में पीड़िता ललिता पुरती ने बताया कि रात को बरामदा में सोई हुई थी। तभी अचानक घर का दीवार गिर गया।
इस घटना से जान माल की क्षती नहीं हुई है, लेकिन परिवार गरीब होने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिवार के लोग बेघर हो गए हैं। लोगों ने बताया कि मकान टूटने के बाद परिवार के सदस्य सगे संबंधी के घर में रहकर रात गुजारने को बिबस है। इस क्रम में स्थानीय मुंडा बुद्धू गागराई ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को तीन कच्चा मकान गिर गया है, जबकि दो दिन पहले एक कच्चा मकान गिरा है।
सभी पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले, इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा जाएगा, ताकि गरीब परिवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्का मकान मिल सके। उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को सतर्क भी कर रहे हैं। इधर प्रखंड के जामिद गांव निवासी विष्णु जोंकों का भी कच्चा मकान गिर गया है। उन्होंने भी सरकार से मुआवजा के लिए गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment