Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बोतल बम फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल, चाईबासा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर, A young man seriously injured due to bottle bomb explosion, after first aid in Chaibasa, referred to Jamshedpur for better treatment.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में बोतल बम फटने से एक 20 वर्षीय  युवक साउ बानरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत बड़ा टोंटो निवासी 20 वर्षीय  साउ बानरा बुधवार को दोपहर में अपने घर पर था, उसी समय बरामदे में रखे एक प्लास्टिक डब्बा पर नजर पड़ा। बाद में वह डब्बे के पास जाकर उसे हाथ से उठाया, लेकिन वह  कुछ समझ नहीं पाया तो उसे खोलने लगा।


डिब्बे के अंदर  रखे एक बोतल था। बाद में जब वह बोतल को देखने लगा तो अब अचानक वह जोरदार धमाके के साथ बोतल बम फट गया। बोतल बम काफी शक्तिशाली होने के कारण उसकी दाहिने हाथ उड़ गया और बायां हथेली के सभी उंगली भी उड़ गया। साथ ही दोनों पैर में भी काफी जख्म हैं। बाद में साव बानरा को परिजनों ने घटनास्थल उठाकर तुरंत टोंटो में प्राथमिक उपचार करने के बाद चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। 

इस संबंध में घायल साव बानरा पिता ने सिंह बानरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घर के बरामदे में डब्बे  रखा हुआ था। कौन ला कर रखा इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। प्लास्टिक का गंदा डब्बा रहने के कारण परिवार के किसी भी सदस्य डब्बे को नहीं छुआ। बुधवार को उसका बेटा साउ बानरा ने  दोपहर में डब्बे को देखते ही खोलने लगा तो उसमें रखे बोतल बम ब्लास्ट हो गया। इधर सूचना मिलते ही टोंटो थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template