Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मिलानी हाल में मिथिला महिला ट्रस्ट के द्वारा आयोजित मिथिला हाट का समापन , पूर्व विधायक कुणाल सारंगी पहुँचे

 


जमशेदपुर । शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था मिथिला महिला ट्रस्ट के द्वारा बिष्टुपुर के मिलानी हाल में मिथिला हाट लगाया गया दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आज के समापन का मुख्य अतिथि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी थे .समापन कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुणाल षाडंगी ने कहा कि मिथिला का गौरवशाली इतिहास रहा है.

 मिथिला का इतिहास अब मधुबनी तक ही सीमित नहीं है विश्व भर में मिथिला संस्कृति, मिथिला व्यंजन, मिथिला पेंटिंग,पान और मखान विश्व भर में प्रचलित है और मिथिला की तमाम चीजें विश्व भर में चर्चित है मिथिला की हर महिला में गुण छुपा हुआ है. उन्होंने कहा कि चाहे खानपान की बात हो या उनके हाथों के हुनर का हो मिथिला समाज की महिला पीछे नहीं है. आज मधुबनी पेटिंग भारत ही नहीं विश्व के पटल में अपनी पहचान बना चुकी है. यह सिर्फ मिथिला की माहिलाओं के कारण ही संभव है. उन्होंने मिथिला महिला ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से माहिलाओं को रोजगार भी मिलता है और मिथिला की सभ्यता और संस्कृति को सीधे तौर पर लोग जान पाते हैं.

इस सबंध में कार्यक्रम की उमा झा ने बताया कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्र की रहने वाली मिथिला क्षेत्र की रहने वाली वैसी माहिलाएं जो किसी न किसी कार्य में पारंगत हैं लेकिन उन्हें मंच नहीं मिला है, उन महिलाओं को एक मंच देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसी के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हाल में दो दिवसीय प्रर्दशनी सह बिक्री का आयोजन किया गया है. इस प्रर्दशनी का आयोजन दो अक्टूबर को  समाप्त होगा. यहां पर आम का अचार,आमरा अचार, पूरूकिया, अनारसा, नीमकीन, तैयार किया हुआ एरकोच के पत्ता मशाला के साथ ,चना मुढी सहित अन्य पकवान मिल रहे थे. 

इसके अलावे मधुबनी पैटिंग, पाग, मधुबनी पेंटिंग किया हुआ साडी और शाल भी उपलब्ध है. इसके अलावे चुडी और लहटी भी मिल रहा है.दो दिनों तक चलने वाले मिथिला हाॅट में बारह स्टाल लगाए गए हैं. इन स्टालों में रुनु मिश्रा, ममता , हीना और कंचन ने मधुबनी पेंटिंग,पाग और सिक्की कला से निर्मित डलिया ,शीतल कुल्हड हाथ की कढाई की गई साडी निर्मला ने अनरसा,सकरोडी, गुघनी, नूतन झा ने अरकंचन, रामरूईच, अचार मसाला ,मीनू झा ने लहठी और सरिता ने दालपूडी का स्टाॅल लगाया गया था. इस कार्यक्रम में रीता सिन्हा, नीता सिन्हा, पूनम मिश्रा,अरूणा झा,सरिता झा,बी एम चौधरी,हेमलता चौधरी,शिला झा,ज्ञायत्री झा,मधु झा और उमा झा शामिल थीं.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template