चक्रधरपुर। गौड़ सेवा संघ का 33वां स्थापना दिवस सोमवार को भलियाकुदर स्थित प्रधान बैंक्वेट हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गौड़ सेवा संघ का जातीय पताका फहराया गया। तत्पश्चात केंद्रीय पदाधिकारी एवं पश्चिम सिंहभूम के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एवं संघ के संस्थापक देवीलाल प्रधान के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सामाजिक परिचर्चा की गई।
परिचर्चा में समाज के लोगों को विभिन्न समस्याओं में सुलभ सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया। इस कड़ी में नि:शुल्क सेवा सूचियों को विस्तार से समझाते हुए समाज के युवा प्रतिनिधि नील अभिमन्यु ने कहा कि सुलभ तरीके से समाज सेवा करने के उद्देश्य से विभिन्न समस्याओं में लोगों को 24×7 नि:शुल्क मदद के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया है। इसके तहत समाज अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन, आपातकालीन स्थिति में निःशुल्क रक्तदान कर रक्त जुगाड़, गंभीर बीमारियों की स्थिति में उचित इलाज हेतु सही सलाह, वृद्धा एवं विधवा पेंशन स्वीकृत करवाने में मदद,जाति, आय आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करवाने में परेशानी होने पर, परिवार परामर्श एवं संवैधानिक परामर्श आदि सेवाओं हेतु हेल्प डेस्क नम्बर जारी किया गया।
कार्यक्रम में संघ केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान ने संघ की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला।आगे कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किए समाज के लगभग 100 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समाज के आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं प्रतिनिधि महिलाओं को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में गौड़ सेवा संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष भास्कर महाकुड, सचिव पंकज प्रधान, केंद्रीय कमेटी के सदस्य गण, जिला कमेटी के पदाधिकारी गण , सैकड़ो छात्र-छात्राएं सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment