Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बहरागोड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़, बाबूलाल ने सत्ता परिवर्तन की भरी हुंकार, राज्य को सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए करें सत्ता परिवर्तन

 


बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के शाखा मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा सह जन सभा जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस सभा में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बनने के बाद उन्होंने मां बहनों की सम्मान के लिए शौचालय बनाने का काम किया। गरीबों के लिए पीएम आवास बनाने,गरीब मां बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चुल्हा देने का काम किया है। केन्द्र सरकार गरीबों की सरकार है और पीएम गरीबों के उत्थान के लिए सोचते हैं। 


श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार बनकर रह गई है। राज्य में कमीशनखोरी बढ़ी है और अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है जिससे गरीब परिवार बालू की खरीद नहीं कर पा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने सस्ती दर पर औषधी केन्द्र खोलने का काम किया है, ताकि गरीबों को दवा मिले और बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले परंतु राज्य सरकार की इसकी कोई चिंता नहीं है। राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य व्यवस्था चरमरा गई है। कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक माह गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज उपलव्ध कराने का काम कर रहे हैं।


 श्री मरांडी ने कहा कि पीएम ने देश में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का काम किया है। मां बहनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मान देने का काम किया. कहा की झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है। भाजपा के सरकार कार्यकाल में ही राज्य और क्षेत्र में विकास हुआ है। कहा की राज्य बनने के बाद हर सरकार के कार्यकाल में नियुक्तियां हुई है परंतु हेमंत के कार्यकाल में नियुक्तियां ठप है। हेमंत सरकार लोगों के लिए नहीं बल्कि खुद के विकास की सरकार बनकर रह गई है।

 इस सरकार के कार्यकाल में जनता अपराधियों के खोफ में जीवन यापन कर रहे हैं. प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने की वगैर सड़क पर वसुली करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि जब उनके नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी थी तो वे बालू को फ्री कर दिया था और आज बालू खनन धड़ल्ले से हो रहा है और लोगों को अधिक शुल्क देकर बालू की खरीद करनी पड़ रही है. राज्य में सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनना है तो आज इस संकल्प यात्रा में सभी संकल्प ले की आने वाली चुनाव में सत्ता में परिवर्तन करेंगे। सभा के पूर्व मंच पर पद्मश्री जमुना टुडू ने पत्तल से निर्मित टोपी पहनाकर स्वागत किया. मंच पर अतिथियों को फूलों की माला और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

हेमंत सरकार के कार्यकाल में जल जंगल और जमीन का हो रहा है दोहन: सांसद विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार कार्यकाल में राज्य और क्षेत्र का विकास हुआ था। कहा की हेमंत सरकार बनने के बाद जल जंगल और जमीन का दोहन हो रहा है। लोगों ने झामुमो को अपना वोट देकर सत्ता में इस उद्देश्य से लाई की जल जंगल और जमीन का संरक्षण होगा परंतु लोगों के सपनों के विरूद्ध सरकार काम कर रही है। कहा की राज्य में रघुवर सरकार में भी किसानों से सरकार धान की खरीद कर 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान हो जाता था और आज हेमंत सरकार के कार्यकाल में किसानों को अपनी धान की फसल की रकम लेने के लिए महीनों इंतजार कर रहें हैं ऐसी सरकार के प्रति लोग सजग होकर होने वाली चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर राज्य में सत्ता का परिवर्तन करें तभी राज्य के लोगों को उनका हक और अधिकार मिलेगा और राज्य का विकास होगा. कहा की हेमंत सरकार के शिथिल रवैया के कारण बुढ़ामारा-चाकुलिया रेल मार्ग योजना अधर में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पीएम आवास, उज्ज्वला योजना जैसी कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित कर लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है।

बहरागोड़ा की नयी पहचान तस्करी के रूप: डॉ दिनेश षाड़ंगी 

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी ने कहा कि संकल्प यात्रा सह जनसभा का मुख्य उद्देश्य आने वाली चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लेने का समय है। हेमंत सरकार में राज्य में सभी भाषा को सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में काफी जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया था जो आज बंद है, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है। पूर्व में बहरागोड़ा विकास के प्रति जाना जाता था जो आज बहरागोड़ा विस क्षेत्र तस्करी के रूप में पहचान बनाई है जो क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाली चुनाव में भाजपा को जिताना है और हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है।

हेमंत सरकार युवाओं को ठगने का काम किया: कुणाल षाडंगी

पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि बहरागोड़ा त्रिवेणी संगम है और बाबूलाल मरांडी का कई बार आना हुआ है। संकल्प यात्रा किसी व्यक्ति विशेष का नही बल्कि राज्य के जनता का संकल्प यात्रा है। कहा कि सीएम ने चुनाव में घोषणा की थी कि झामुमो की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी देने समेत कई घोषणाएं की थी जो आज तक पूरा नही किया।  आज राज्य में पैंशन व राशन समय पर हीं मिल रहा, जमशेदपुर क्राइम का कैपीटल बना है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। श्री षाडंगी ने कहा कि बहरागोड़ा में पहली बार ऐसे विधायक बने जो टैंडर मैनेज करते देखा गया, विस क्षेत्र तस्करी के रूप में एक पहचान बनाई है। ऐसे जन प्रतिनिधि और सरकार के प्रति लोग सजग होकर आने वाले चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर सत्ता परिवर्तन करने का काम करे। भाजपा सत्ता में आई तो ही राज्य और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में बदलाव लाना है तो सभी  कार्यकर्ताओं को संगठित होना होगा और पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएं उसकी जीत के लिए सभी तन मन और धन से काम करें।

हेमंत सरकार हर मोर्चे पर है विफल: डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा की राज्य ने हेमंत सरकार के चार साल के शासन काल और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। कहा कि बाबूलाल मरांडी जब राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तो किसानों को सिंचाई के लिए लिफ्ट एरिगेशन किया था जो आज बंद पड़ी है। क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार कैनाल का निर्माण किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए किया था जो आज किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। कहा की बहरागोड़ा में डेंगू का प्रभाव है और लोग हाथी के उपद्रव से परेशान है। हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है सरकार नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो सरकार गरमा धान की खरीद करेगी। किसानों के खेतों तक पानी, हर युवा को रोजगार और गरीब को समय पर अनाज मिलेगा। कहा की अब क्षेत्र में हेमंत सरकार के खिलाफ लोग चावल चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे हैं। कहा की कुशासन के अंधेरे से प्रकाश की और आए आने वाले समय में भाजपा को सत्ता में लाए।

 इस मौके पर सुबोध सिंह, काजल प्रधान, बिनोद सिंह, प्रदीप वर्मा, पद्मश्री जमुना टुडू, चंडी चरण साव, सरोज महापात्रा, रंजीत बाला, तपन ओझा, बाप्टू साव, भूपति नायेक, हरी साधन मल्लिक, निर्मल दुबे, राजीव महापात्र, श्रीवत्स घोष, बाघराय मांडी, सतदल महतो, राजकुमार कर, आशीष महापात्र, यादव पात्र, सुमन मंडल, देबू मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template