आदित्यपुर। समाज सेवी संस्था झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर राममड़ैया बस्ती स्थित टोला में जरूरतमंद समुदाय के बच्चों के बीच कपड़ा वितरण किया. इस मौके पर जरूरतमंद सहायक समुदाय के 110 की संख्या में बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया. दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में वस्त्र मिलने से बच्चों में उत्साह देखा गया.
साथ ही उनके परिवार भी उत्साहित दिखे. संस्था के समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल बताया कि राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि समाज के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चे भी दूसरों की तरह समान रूप से पूजा का आनंद उठा सकें। हर बच्चे के चेहरे पर एक मुस्कान ला सके।
हम लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहारों की खुशियां बांट सकें। इसके लिए बच्चों को नए वस्त्र प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था सम्मेलन हमेशा से ही सेवा कार्यो के लिए तत्पर रहती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगीता देवी,राहुल पटेल, पूनम राय,अमित कुमार शंकर मंडल, चंदा देवी,मंडल समेत संस्था के कई | सकिरीय सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।





































No comments:
Post a Comment