गुवा। विभिन्न समस्याओं को लेकर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक ने गुवा डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ उषा राय के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप ने कहा कि आए दिन बच्चों को होमवर्क के लिए मोबाइल पर टास्क दिया जाता है। जो बच्चों के आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इस मोबाइल पर टास्क ना देकर उनके डायरी या कॉपी में दिया जाए।
स्कूल में शिक्षकों की कमी है जिसे बढ़ाया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा पुरी की जा सके। स्कूलों में साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू की जाए। इस पर प्राचार्य डॉक्टर उषा राय ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इसे जल्द ही लागू कर दी जाएगी। इस दौरान मौके पर इंटक के सदस्यों में राकेश चक्रवर्ती, श्याम पासवान,मलय पाणिग्राही, धरणीधर नायक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment