बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा जमशेदपुर :डॉ अंशुमान
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत लांडुपोदा पंचायत के डेंगसरगी गांव में एक नाबालिग बच्चे के शरीर में हड्डी बढ़ने की बीमारी से काफी परेशान हैं। लांडुपोदा पंचायत के पंचायत सचिव सदानंद होता ने शुक्रवार को गांव में ग्राम सभा करने पहुंचे थे। तभी पंचायत सेवक को दिसंबर पुरती की बीमारी के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने दिसंबर की मां सोना पुरती को अपने बेटे दिसंबर को लेकर अनुमंडल अस्पताल लाने को कहा। शनिवार को गांव के वार्ड सदस्य दामू हेंब्रम एवं हरण हेंब्रम ने दिसंबर पुरती को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाए. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने दिसंबर पुरती की इलाज करने के पश्चात कहा कि बच्चे के शरीर में हड्डियों का बढ़ना एक तरह से कैंसर कहा जाता है।
इसकी प्राथमिक उपचार करने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए दिसंबर पुरती को जमशेदपुर भेजा जाएगा। ताकि बच्चे का बेहतर इलाज हो सके. इधर पंचायत सचिव सदानंद होता ने कहा कि बच्चे की पिता का निधन बरसों पहले हो चुका है। 11 साल पहले जब दिसंबर पुरती 3 साल का था। तभी उसके शरीर में हड्डी बढ़ने की शिकायत हुई. गांव शिक्षित नहीं होने के कारण बच्चे का इलाज सही समय पर नहीं हो सका। जिसके कारण बच्चे के पूरे शरीर में हड्डी बढ़ने लगा है। जिससे बच्चे को चलने और सोने में काफी परेशानी हो रही है। बच्चे की बेहतर इलाज हो इसके लिए अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा के निर्देश पर बेहतर अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment