चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात के अंधेरे में धड़ल्ले से बालू का कारोबार पूरे जोर शोर से चल रहा है। इसी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बालू कारोबारी अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं। पुलिस लाख दावा करती रही कि बालू का अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा चुका है, लेकिन पुलिस डाल-डाल तो बालू कारोबारी पात-पात हैं। इसी का नतीजा है कि आए दिन पुलिस बालू लदे वाहन जब्त करती रहती है। चौका थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह भी बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को चौका कांड्रा सड़क से मुसरीबेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में शत्रुध्नादित्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने से जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू लदे अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस दल ने छापामारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment