आदित्यपुर। आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-10 निवासी अवधेश कुमार झा की पत्नी रीता झा के गले से सोने की चेन की छिनतई करने की बात सामने आई है। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी जा रही है। घटना शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे की है, जब श्रीमती झा पास के दुकान से समान लेने के बाद अपने घर की ओर जा रही थी।
उसी दौरान एक मोटर सायकिल से आये दो युवक वहाँ पहुँचे। उनमें से एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली तथा मोटर सायकिल पर बैठकर वहाँ से भाग गये। इस संबंध में श्री झा द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई, लिखित शिकायत के आधार पर आरआईटी थाना में कांड संख्या-123/2023, दिनांक 28.10.2023, यूएस-356, 382 भा.द.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments:
Post a Comment