आदित्यपुर। फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ काली पूजा पंडाल के निर्माण हेतु भूमिपूजन हुआ। मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस पूजा पंडाल का उदघाटन 12 नवंबर की शाम 7 बजे राज्य के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे। वहीं, पूजा के दौरान विसर्जन की तिथि को भोग वितरण का कार्यक्रम भी होगा।
उल्लेखनीय है कि यहां श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता है। इस वर्ष पूजा समारोह के आयोजन का 51वाँ वर्ष है। मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अंजन दास, माणिक दास, सुनील सिंह, देबू चटर्जी, सुशील मंडल, पवित्रो रंजन बर्मन, रवि श्रीवास्तव, प्रसेनजीत घोष, श्रीराम ठाकुर, कल्याण घोष, भगलू सोरेन, शशाँक कुमार गाँगूली, देबू घोष, तरुण कुमार दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment