इस विद्यालय में 73 नामांकित बच्चे हैं। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिये एक स्थायी शिक्षक सुनील मुर्मू एवं एक पारा शिक्षक पादरी लागुरी नियुक्त हैं। बच्चों का मध्याह्न भोजन बनाने के लिये दो खानसामा हैं। गांव के सहायक मुंडा राजेश पूर्ति व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकार जल्द कम से कम पांच कमरों का नया स्कूल भवन बनाये, अन्यथा यह स्कूल भवन कभी भी गिर सकता है। पूर्व में दो कमरे का नया स्कूल भवन बनाया जा रहा था, लेकिन वह भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर आज तक भवन का निर्माण नहीं हो सका।
इस अधूरे भवन के पूरे पैसे की निकासी की बात कही जा रही है। अगर स्कूल भवन का खपड़ा का छत गिरा तो बच्चों को भारी नुकसान के साथ-साथ शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि पांच कमरों वाले नये स्कूल भवन की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन अब तक बनना प्रारम्भ नहीं हुआ है। स्कूल का चापाकल भी खराब है। उसमें लगा सोलर सिस्टम पर जब तक धूप पड़ता है, तो पानी आता है, लेकिन पेड़ों की छाया आने पर यह चलना बंद हो जाता है। सरकार गांव की शिक्षा व्यवस्था को सुधारें।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment