Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सरगुंजा के फूलों से सारंडा की वादियां हुईं मनमोहक, Saranda valleys become charming with Sargunja flowers


गुवा। सरगुंजा की पीली फूलों से एशिया का सबसे बड़ा सारंडा जंगल गुलजार हो गया है। सारंडा के लोग खाने का तेल के लिये भारी पैमाने पर सरगुंजा की खेती करते हैं। सरगुंजा को व्यापारियों के पास बेच आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं। सरगुंजा की खेती में कम मेहनत और कम पानी की जरूरत होती है, इसलिये वह पहाड़ी व ढलानों पर स्थित अपनी खेतों में सरगुजा की खेती करते हैं। 

सारंडा के तमाम ग्रामीण व मुख्य सड़कों से गुजरते समय सारंडा की तमाम वादियों और जंगलों को इन पीली फूलों से पटा देखा जा सकता है। सारंडा से गुजरने वाले तमाम राहगीर एक बार सरगुंजा के इन पीले फूलों से पटा खेतों में घुसकर एक सेल्फी या फोटो खिंचवा कर अपने कैमरे व मोबाईल में कैद कर रहे हैं। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरगुंजा की खेती असमय वर्षा की वजह से भारी पैमाने पर प्रभावित हुई है। 

सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम ने बताया कि सरगुंजा की खेती में पानी की आवश्यकता कम होती है, लेकिन आखिरी समय में काफी वर्षा होने की वजह से फसल में रोग और कीड़ा लग गया, जिससे पचास फीसदी फसल को नुकसान हुआ है। मानकी ने बताया कि पिछले वर्ष हमलोग 100 रुपये प्रति किलो अथवा 10 डब्बा सरगुंजा के बदले 20 डब्बा चावल व्यापारियों से लिये थे। इस बार इसका रेट क्या होगा पता नहीं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.