Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बिन विवाहित युवती के गैर संस्थागत प्रसव के दौरान मौत, कोख में पल रहे बच्चे के सौदेबाजी के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, Death of an unmarried girl during non-institutional delivery, police arrested three women in the case of bargaining for the child in the womb, sent them to jail.


चक्रधरपुर। बिन विवाहित युवती के गैर संस्थागत प्रसव और कोख के सौदेबाजी के मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी महिलाओं पर गैर इरादतन हत्या सहित कई मामले दर्ज कर सभी तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया है। बता दें की यह घटना के बाद जब खबर सुर्खियों में आया तो पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी अनन्य मित्तल मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का आदेश पर चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में चार सदस्य टीम ने 24 घंटे में मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट सौंपा था।


उसके बाद  शुक्रवार 6 अक्टूबर को तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर चाईबासा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जिन पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है उनमें सहिया साधना साहू, चांदू चम्पिया और बच्चे को अवैध रूप से गोद लेने के लिए खरीद फरोख्त करने वाली गुड्डी गुप्ता शामिल हैं। तीनों पर मनोहरपुर थाना में कांड संख्या - 40/2023 भादवि की धारा- 304/370(4)/120 (B) और 81 किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 दर्ज किया गया है. बता दें की मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला ( भट्टी मोहल्ला) में एक युवती की अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के बाद  मृत्यु हो गयी थी।


इस घटना के बाद बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया था। मामले की गंभीरता की देखते हुए डीसी ने चक्रधरपुर एसडीओ के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया था। जाँच के बाद इसका खुलासा हुआ की सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया और बच्चे को खरीदने वाली चाण्डिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तारीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया। 

जिससे युवती की मृत्यु हो गयी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीनों को गैर इरादतन हत्या, किशोर न्याय अधिनियम-2015 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। इस मामले के खुलासे व कार्रवाई में चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य का खास योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template