चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के संयुक्त यु क्लब राजागोड़ा टीम के खिलाड़ियों को समाजसेवी सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने फुटबॉल खेल बेहतर ढंग से खेलने के लिए नेट प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सदा कोशिश है कि यहां के खिलाड़ी फुटबॉल खेल के क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन करें. और इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में जिस चीज की भी आवश्यकता होगी। वह उसे उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। मालूम रहे की खिलाड़ियों ने श्री गागराई से फुटबॉल नेट की मांग की थी। इस मौके पर मुखिया महतो, मंगल सिंह हासदा, वैशाख सूजुई, संजय सामड, सोमय सोय, मंगल महतो, दास कराई, पूर्ण बंकिरा, लोबो महतो, जय राम सिजुई, सत्यपाल पूर्ति ,जावरा सामड, सुनील सामड समेत अन्य 4 गांव के खेलाड़ी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment