चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर के मां दुर्गा पूजा पर चक्रधरपुर के विभिन्न पंडाल में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने मां का दर्शन किये एवं क्षेत्र में सुख शांति तथा विकास की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का उत्सव वास्तव में शक्ति पाने की इच्छा से मनाया जाता है। जिससे विश्व की बुराईयों का नाश किया जा सके। जिस प्रकार देवी दुर्गा ने सभी देवी-देवताओं की शक्ति को इकट्ठा करके दुष्ट राक्षस महिषासुर का नाश किया था और धर्म को बचाया था।
हमलोगों को इस दुर्गा पूजा के अवसर पर यह प्रण लेने की जरूरत है कि गरीब, लाचार की हर संभव मदद करें.डॉ विजय सिंह गागराई ने आदर्श देवी पूजा समिति कुसुम कुंज, श्री श्री हिन्द पूजा समिति शहीद भगत सिंह चौक, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू बस स्टैंड, श्री श्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा समिति अनुमंडल अस्पताल, आदि पूजा समिति पुराना बस्ती, श्री श्री आदर्श दुर्गा पूजा समिति रजवाड़ी रोड़, श्री श्री हरि मंदिर दुर्गा पूजा समिति दंदासाईं वार्ड नंबर 5, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हनुमान मंदिर दंदासाईं वार्ड नंबर 4, भारत भवन दुर्गा पूजा कमेटी,चक्रधरपुर में मां का दर्शन किये। जगह जगह पूजा पंडाल के पदाधिकारियों ने डॉ विजय सिंह गागराई को सम्मानित किया.इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment