Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

स्वर्गीय देवेंद्र मांझी ने गुदड़ी वासियों ने जो विकास का सपना देखा था, आज वह सपना हकीकत में बदल रहा : मंत्री जोबा माझी , The dream of development that Gudri residents had seen from late Devendra Manjhi is turning into reality today: Minister Joba Majhi


गुदड़ी में करो नदी पर 10.91 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 271.04 मीटर लंबे पुल निर्माण का शिलान्यास

चक्रधरपुर। लोकप्रिय नेता तथा मेरे दिवंगत पति स्व देवेंद्र माझी के नेतृत्व में गुदड़ी वासियों ने जो विकास का सपना देखा था, आज वह सपना हकीकत में बदल रहा है। साथ ही एक ही प्रखंड के दो पंचायतों के बीच में जो दूरी थी, इस पुल के निर्माण से वह समाप्त हो जाएगी। उक्त बातें झारखंड राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने कही।


श्रीमती माझी बुधवार को गुदड़ी एवं कमार गांव के बीच कारो नदी पर 10.91 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 271.04 मीटर लंबे पुल निर्माण का शिलान्यास करने के बाद संबोधित कर रही थी। मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि  गुदड़ी क्षेत्र के लोगों को विकास से जोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है तथा आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और भी विकासपरक कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा। 


बता दें कि इस पुल के निर्माण होने से गुदड़ी प्रखंड के ही बिरकेल-बांदु पंचायत आपस में जुड़ जाएंगे तथा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए खूंटी, तोरपा होते हुए रांची पहुंचना भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा गुदड़ी, रंजगांव, किचिनदा, गेरु, तेरकेरा सहित आसपास के अन्य कई गांव के ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा होगी।समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष मा.मंत्री महोदया के निर्देशन पर कमार गांव में आयोजित आपकी सरकार आपका अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु ट्रैक्टर के माध्यम से इसी जगह से नदी को पार किया गया था। 


उन्होंने कहा कि इस पूल के निर्माण से नदी के उसे पर रहने वाले हमारे जिले के नागरिकों को अब प्रखंड कार्यालय आने में काफी सहूलियत होगी। समारोह में अपनी बातों को रखते हुए उपायुक्त ने बताया कि गुदड़ी प्रखंड वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने हेतु डीएमएफटी मध्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट का परिचालन किया जा रहा है। आने वाले 6 महीने में इस क्षेत्र में तकरीबन 50 मोबाइल टावर का भी अधिष्ठापन किया जाएगा।


जिससे इस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी में भी काफी सुधार रहेगा। इससे पहले मंत्री जोबा माझी ने विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर शीलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री श्रीमती माझी, उपायुक्त सहित अन्य उपस्थित जनों के द्वारा गुदड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप संचालित एस्पायर संस्था द्वारा संचालित सेंटर का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी , गुदड़ी प्रखंड की जिला परिषद सदस्या, स्थानीय पंचायत के मुखिया, मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template