गुवा। सेल की मेघाहातुबुरु खदान से चोरी गई सैकड़ों रोलर चोरी किये जाने के मामले में सीआईएसएफ ने किरीबुरु थाना में मामला दर्ज कराया है। रोलर लदे दो कैम्फर वाहनों को भी जब्त कर लिया गया था। किरीबुरु पुलिस को रोलर लदे दोनों वाहनों को सौंपा दिया गया है। एफआईआर के अनुसार एक वाहन पर 147 पीस और दूसरे वाहन पर 142 पीस चोरी का रोलर लदा हुआ था। सीआईएसएफ ने घटनास्थल स्थल से एक ड्राइविंग लाइसेंस व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया था, जिसे अपनी शिकायत पत्र में उल्लेख करते हुये पुलिस को सौंपा है।
सूत्रों के अनुसार सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने एचएससीएल नामक कंपनी को पूर्व में अपने खदान क्षेत्र के 204 नम्बर कन्वेयर लाइन बनाने का ठेका दिया था। इस दौरान उक्त रोलर को सेल प्रबंधन के प्रोजेक्ट विभाग ने सैकड़ों रोलर एचएससीएल को कन्वेयर लाइन में लगाने हेतु उपलब्ध कराया था। एचएससीएल की मेघाहातुबुरु खदान के 204 कन्वेयर लाइन साईट से सैकड़ों रोलर की चोरी हो गई थी। इसकी पूर्व में शिकायत एचएससीएल द्वारा किरीबुरु थाना में दर्ज कराने की बात कही जा रही है। पुलिस घटनास्थल से बरामद दोनों कैम्फर वाहन, मोबाइल व ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से चोरों व स्क्रैप माफियाओं तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।



































No comments:
Post a Comment