गुवा। मोटरसाइकिल व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सुदीप दास, पिता गोपाल दास, नाल्दा (बड़बिल, ओडिशा) गंभीर रुप से घायल हुआ। घायल सुदीप को स्थानीय लोगों ने वाहन के सहारे इलाज हेतु सेल अस्पताल किरीबुरु पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। यह घटना 25 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे मेन मार्केट किरीबुरु स्थित शराब दुकान के नजदीक घटी।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सुदी अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार जा रहा था एवं एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल व बेहोश हो गया। सुदीप के मोबाइल से उसके भाई से सम्पर्क होने पर उसने बताया की सुदीप घूमने कालिंगा निकला था। वहां से किरीबुरु कैसे गया पता नहीं। परिवार के सदस्य नाल्दा से किरीबुरु के लिये निकल रहे हैं।




































No comments:
Post a Comment